The Lallantop
Advertisement

Amazon भी अब Zepto और Blinkit की तरह 15 मिनट में सामान पहुंचाएगा, सवाल 50 हजार करोड़ का है

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत के 50 हज़ार करोड़ रुपये के Quick Commerce बाजार में दाखिल होने जा रही है. कंपनी ऑर्डर आने के 15 मिनट में आपके दरवाजे पर दस्तक देने की बात कह रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे इस महीने के आखिर में बेंगलुरु में स्टार्ट किया जाएगा.

Advertisement
Amazon joins quick commerce race via TEZ , to begin 15-minute deliveries in India
Amazon 'तेज' हो गया
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 दिसंबर 2024 (Updated: 11 दिसंबर 2024, 12:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर जो हम कोई ब्रेकिंग न्यूज़ टाइप वेबसाइट होते तो कसम से बुक्का फाड़ कर कहते, देखो हमारी खबर का असर हुआ है. हमने खबर छाप दी इसलिए Amazon को सब जल्दी-जल्दी करना पड़ा. जो दिसंबर के आखिर में या अगले साल जनवरी में होना था, वो तो कल ही हो गया. हमने कल मतलब 10 दिसम्बर को इस बात पर विस्तार से बात की थी कि Quick Commerce के बाजार में आने की जल्दी Amazon को क्यों नहीं है. जबकि Zepto, Blinkit, Myntra सिर्फ इसी पर फोकस कर रहे. मगर Amazon तो ‘तेज’ निकला क्योंकि वो भी आ ही गया.

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत के 50 हज़ार करोड़ रुपये के Quick Commerce बाजार में दाखिल होने जा रही है. कंपनी ऑर्डर आने के 15 मिनट में आपके दरवाजे पर दस्तक देने की बात कह रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे इस महीने के आखिर में बेंगलुरु में स्टार्ट करेगी. ठीक बात मगर सवाल ये कि कहीं देर तो नहीं हो गई.

Amazon 'तेज' चलेगा

इंडिया के ई-कॉमर्स मार्केट में आजकल Quick Commerce की धूम है. Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart पहले से मैदान में हैं. फ्लिपकार्ट मिनट्स भी आ गया और अब Myntra भी 30 मिनट में आपको फैशनेबल बनाने वाला है. पहले की तीनों कंपनियां तक़रीबन 28 हज़ार करोड़ के कारोबार पर बैठी हुई हैं. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी जिसके पास पैसा, पावर, रिसोर्स से लेकर सबकुछ है. जिसके पास इंडिया में 100 फ़ीसदी पिन कोड पर माल भेजने का जुगाड़ है. वो इस बाजार से दूर क्यों है. खैर ये पुरानी बात हुई जिसके बारे में आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Zepto, Blinkit, Myntra मिनटों में सामान पहुंचा रहे, ये Amazon को Quick Commerce से क्या दिक्कत है?

अब तो कंपनी ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि वो इस महीने के आखिर से 15 मिनट में आपके दरवाज़े पर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस सर्विस का नाम नहीं बताया गया, लेकिन खबरों के मुताबिक इसे TEZ कहा जा सकता है. कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी भी नहीं दी है कि इस सर्विस के चार्जेस क्या होंगे. प्राइम मेंबर्स को इसके लिए अलग से पैसे खर्चने होंगे या नहीं. खैर सब जल्द पता चल ही जाएगा मगर सवाल वही है.

थोड़ी देर तो हो गई है शायद.

वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी पर क्यों गुस्साए ओम बिड़ला, सोनिया गांधी के सामने नड्डा ने किसका नाम लिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement