The Lallantop
Advertisement

Airtel Price Hike: Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ा दिए पैसे, जो वजह बताई वो पचेगी नहीं?

टैरिफ में बढ़ोतरी (Airtel hikes mobile tariffs) के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले बेस प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे. तीनों ही प्लान की वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 365 की है.

Advertisement
Bharti Airtel has announced that it will increase its mobile tariffs starting July 3. The company in a statement said that it is necessary to maintain an Average Revenue per User (ARPU) above Rs 300 to ensure a financially healthy business.
एयरटेल रिचार्ज भी हुआ महंगा. (फाइल फोटो)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 जून 2024 (Updated: 1 जुलाई 2024, 14:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोबाइल यूजर के तौर पर आपको 12 घंटे में डबल झटका लगा है. पहले Reliance Jio और अब Airtel. कल यानी 27 जून 2024 को जियो ने अपने मोबाइल टैरिफ 20-22 फीसदी बढ़ा (Jio recharge price hike) दिए थे. और आज यानी 28 जून को एयरटेल ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी (Airtel hikes mobile tariffs) की घोषणा की है. एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का एलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. जानते हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्लान्स की नई कीमतें कितनी हैं?

Airtel Prepaid Plans

टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले बेस प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे. तीनों ही प्लान की वैधता क्रमश: 28, 84 और 365 दिन की है. बात करें डेटा कि तो बेस प्लान में 2 जीबी, 509 में 6 जीबी और साल भर वाले प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Jio के कस्टमर हैं? मोबाइल कस के पकड़ लीजिए, नए प्लान जान कर हाथ से छूट सकता है

नए डेली डेटा प्लान्स

1 जीबी डेली डेटा वाले प्लान के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे. इसके पहले 265 रुपये में काम चल जाता था. 1.5 जीबी रोज वाले प्लान का दाम अब 299 रुपये की जगह 349 रुपये होगा. 359 रुपये वाले प्लान के लिए अब 409 रुपये लगेंगे और डेटा मिलेगा 2.5 जीबी रोज. रोज के 3 जीबी डेटा वाले प्लान के लिए पहले 399 रुपये लगते थे, तो अब 449 रुपये खर्च करने होंगे. सारे प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आएंगे.

56 दिन की वैधता और 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान जो 479 रुपये का था, वो अब 579 रुपये में मिलेगा. 549 रुपये वाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये में मिलने वाला है.

2999 रुपये वाले सालाना प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें रोज का 2 जीबी डेटा मिलेगा. गुणा-गणित के हिसाब से देखें तो 600 रुपये ज्यादा. 

Airtel Postpaid Plans में भी फटका लगेगा: एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की पुरानी कीमत जहां 399 रुपये थी, लेकिन अब यही प्लान 449 रुपये का मिलेगा. 499 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे. बेस प्लान में 40 जीबी महीने का डेटा और उसके बाद के प्लान में 75 जीबी डेटा मिलेगा.

नए टैरिफ 3 जुलाई से लागू होंगे. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम बनाने के लिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. कंपनी का पहला टारगेट 200 रुपये था जो उसने पिछले साल ही हासिल कर लिया था.

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement