The Lallantop
Advertisement

आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो ये काम पहली फुरसत में कर डालें!

पुराने आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने क्या कहा है?

Advertisement
Aadhaar cards more than 10 years old need to update immediately UIDAI
आधार कार्ड (सांकेतिक चित्र)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 अक्तूबर 2022 (Updated: 14 अक्तूबर 2022, 15:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आधार का काम देखने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि यूजर्स अपने पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट करवा लें. अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) दस साल से पुराना है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आइए देखते हैं UIDAI को आखिर ऐसी एडवाइजरी क्यों जारी करना पड़ी है.

आधार नंबर जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने एक बयान में कहा,

“अपडेशन ऑनलाइन के साथ-साथ आधार केंद्रों पर भी करवाया जा सकता है. "

हालांकि, UIDAI ने ये साफ नहीं किया है कि आधार कार्ड का अपडेशन ज़रूरी है या नहीं.

यह एडवाइजरी उन यूजर्स के लिए है, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनाया था और 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं कराया है. आधार कार्ड अपडेट कराते समय यूजर्स को अपना एड्रेस और  ID प्रूफ देना होगा. इसके जरिए उनका पता और जन्मतिथि को वेरिफाई किया जाएगा.

UIDAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है,

“दस साल में आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है. आधार संख्या का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं में किया जाता है. विभिन्न सरकारी लाभों का लाभ उठाने के लिए, व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आधार डेटा को अपडेट करें ताकि पहचान/प्रमाणन में किसी भी असुविधा से बचा जा सके.”

इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी ) और पते के प्रमाण (प्रूफ ऑफ एड्रैस ) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट करा सकता है. इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या फिर नजदीकी एनरॉलमेंट केंद्र पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

UIDAI के स्टेटमेंट के मुताबिक, 10 साल पहले बनाए गए आधार कार्ड में नई जानकारी अपडेट होने से यूजर्स को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलने में असुविधा नहीं होगी. लेटेस्ट डेटा नहीं होने की वजह से आधार कार्ड की डिटेल्स वेरिफाई नहीं हो पाती, जिसकी वजह से व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं. 

वीडियो: फर्जी आधार कार्ड पता करने का ये तरीका आपके बहुत काम आएगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement