The Lallantop
X
Advertisement

ऑनलाइन लूट के 5 नए तरीके आए हैं, चौथे पर तो आप विश्वास नहीं कर पाएंगे!

घर पर आकर, टेलिग्राम पर, OTP के बहाने. लोगों ने करोड़ों गंवा दिए हैं.

Advertisement
5 new ways of cybercrime: movie reviews, youtube like, parcel OTP, wallet balance, call forwarding
फ़्राड के नए तरीके दिमाग खराब करने वाले (सांकेतिक तस्वीर)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 अप्रैल 2023 (Updated: 7 अप्रैल 2023, 18:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शायद ऐसी खबर के बारे में बात करनी नहीं चाहिए, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है. हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन फर्जीवाड़े के नए तरीकों की. कोई दिन नहीं जाता जब इससे जुड़ी खबर नहीं आती. किसी के 9 लाख रुपये लुट गए, किसी के अकाउंट से 25 लाख साफ हो गए तो कोई करोड़ों खो बैठा. तरीके भी एकदम नए. मतलब एसएमएस से लिंक भेजना या फिर बैंक अकाउंट बंद हो जाने के तरीके तो अब पुराने पड़ गए. पार्सल से लेकर यूट्यूब है नया स्टाइल. इसलिए हमने फर्जीवाड़े के पांच लेटेस्ट तरीकों की लिस्ट बनाई है जिससे आप सावधान रह सकें.

वर्क फ्रॉम होम का लालच

कोरोना के साथ ही देश-दुनिया में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ गया है. साइबर अपराधी इसी का फायदा उठा रहे हैं. घर से काम करने की सुविधा और अच्छे वेतन की बात कहकर लोगों को फंसाया जा रहा है. बाकायदा ऑफर लेटर देकर काम भी करवाया जाता है. कुछ महीने सैलरी भी दी जाती है. जब सामने वाला पूरी तरह झांसे में आ जाता है तो उससे किसी भी बहाने से उलटे पैसे लिए जाते हैं. एक बार जो आपने पैसे दे दिए उसके बाद तो क्या होगा, सभी को मालूम है. अगर आपका सामना ऐसे किसी भी ऑफर से हो तो पूरी जांच-पड़ताल करके ही आगे बढ़ें. कोई भी कंपनी आपसे उलटे पैसे मांगती है. ये सबसे बड़ा संकेत है. अगर आप फ्रीलांसर हैं तो और सावधान.

वॉलेट में पैसा भेजकर

ये एकदम यूनीक तरीका निकाला है अपराधियों ने. कहीं से भी आपके अकाउंट में/ वॉलेट में कुछ सौ या हजार रुपये क्रेडिट होंगे. इसके बाद आपके पास फोन आएगा और फिर रोना चालू. सामने से कहा जाएगा कि गलती से आपके अकाउंट में पैसे चले गए हैं. प्लीज वापस कर दो. मां का इलाज कराना है या फिर बहन की शादी है. अगर आपने बात मान ली तो फिर लिंक या कोड के जरिए पैसे वापस मांगे जाएंगे. आगे क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. बचकर रहें और वाकई किसी के पैसे आपके पास आ गए तो अकाउंट डिटेल लेकर जमा करें या फिर सामने वाले से कहें की लीगल प्रॉसेस फॉलो करे.

फिल्म रिव्यू करो और लाखों कमाओ

ये इतना महीन तरीका है कि अच्छे-अच्छे गच्चा खा जाते हैं. टेलीग्राम ग्रुप के जरिए आपसे संपर्क किया जाता है. काम, बस फिल्म का रिव्यू करना है. ग्रुप में कई लोग अपनी कमाई का स्क्रीन शॉट भी डालते हैं. पहले आपको भी पैसे दिए जाते हैं. जब भरोसा कायम हो जाता है तो फिर एक दिन में डबल पैसे का लालच या फिर कोई और तरीके से आपसे पैसे लिए जाते हैं. सब फर्जीवाड़ा है. एकदम दूर रहें. यूट्यूब वीडियो लाइक करने का बोलकर भी ऐसे कांड हो रहे हैं. सावधान रहें.

पार्सल कैंसिल करना है OTP दे दो

घर के दरवाजे पर घंटी बजेगी और एक आदमी पार्सल के साथ सामने होगा. आप कहोगे मेरा नहीं है या फिर मैंने ऑर्डर ही नहीं किया है. डिलिवरी वाला बेकार सा चेहरा बनाकर कहेगा ठीक है, कैंसिल कर देता हूं. बस आपके पास एक OTP आया होगा वो शेयर कर दीजिए. आप और हम बिना सोंचे समझे ऐसा कर देते हैं. अब OTP से क्या होता वो सभी को पता है. अकाउंट खाली होने में देर नहीं लगती. ऐसे किसी पार्सल से दूर रहें.

एक फोन कॉल बनता है अकाउंट का काल

अरे भैया, अरे दीदी मेरा फोन बंद हो गया. खराब हो गया या फिर चोरी हो गया है. बस एक फोन कर लेने दो. जिस देश में फोन कॉल तकरीबन मुफ़्त है वहां कौन मना करता है भला. हम फोन थमा देते हैं. बस यहीं खेला हो जाता है. बातों बातों में आपके फोन पर कुछ नंबर डायल होते हैं और फिर आपका नंबर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड. इसके आगे क्या-क्या होगा वो अपराधी के मूड पर. इसलिए किसी की मदद करें तो थोड़ा सोच समझकर. फोन किसी भी कीमत पर दूसरे के हाथ में नहीं देना है.

तरीके तो कई और होंगे जो शायद अभी नजर में नहीं आएं. पुराने भी कोई खत्म नहीं हुए. इसलिए थोड़ा अतिरिक्त सावधानी की जरूरत हम सभी को है. 

वीडियो: दिल्ली पुलिस की नई साइबर हेल्पलाइन ऑनलाइन फ्रॉड होने पर पैसा वापस दिलवाएगी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement