आईपीएस जसवीर सिंह 30 जनवरी 2019 को हफिंग्टन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू के कारणचर्चा में हैं. योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. जसवीर सिंह के निलंबन कीये कार्रवाई 14 फरवरी को ही हो गई थी. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंदकुमार ने इसकी पुष्टि की है. वीडियो में देखिए कौन हैं आइपीएस जसवीर सिंह और क्योंइतने मशहूर हैं? आखिर क्या कहा इस इंटरव्यू में जिसके कारण इन्हें निलंबित कियागया. योगी आदित्यनाथ से इनकी अदावत की क्या कहानी है?