साबरमती आश्रम के रीडेवलपमेंट प्लान पर इतना बवाल क्यों मचा है?
अलग-अलग क्षेत्रों की 130 हस्तियों ने आश्रम के नवीनीकरण के खिलाफ पत्र लिखा है.
Advertisement
साबरमती आश्रम. जहां कहीं भी महात्मा गांधी का नाम लिया जाता है, वहां साबरमती आश्रम का भी ज़िक्र होता है. ये बापू की धरोहर है. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी और गुजरात की विजय रूपाणी सरकार साबरमती आश्रम का रीडेवलपमेंट करना चाहती हैं. इसे नए सिरे से संवारना चाहती है. इसके लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा जा रहा है. इस परियोजना को नाम दिया गया है- गांधी आश्रम मेमोरियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट. लेकिन इसका विरोध हो रहा है. देश में अलग-अलग क्षेत्रों की 130 हस्तियों ने खुला पत्र लिखकर कहा है कि साबरमती आश्रम जैसी ऐतिहासिक जगह से नवीनीकरण के नाम पर छेड़छाड़ करना इसकी पवित्रता को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा. वीडियो देखिए.