The Lallantop
Advertisement

साबरमती आश्रम के रीडेवलपमेंट प्लान पर इतना बवाल क्यों मचा है?

अलग-अलग क्षेत्रों की 130 हस्तियों ने आश्रम के नवीनीकरण के खिलाफ पत्र लिखा है.

pic
अभिषेक
6 अगस्त 2021 (Updated: 6 अगस्त 2021, 10:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

साबरमती आश्रम. जहां कहीं भी महात्मा गांधी का नाम लिया जाता है, वहां साबरमती आश्रम का भी ज़िक्र होता है. ये बापू की धरोहर है. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी और गुजरात की विजय रूपाणी सरकार साबरमती आश्रम का रीडेवलपमेंट करना चाहती हैं. इसे नए सिरे से संवारना चाहती है. इसके लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा जा रहा है. इस परियोजना को नाम दिया गया है- गांधी आश्रम मेमोरियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट. लेकिन इसका विरोध हो रहा है. देश में अलग-अलग क्षेत्रों की 130 हस्तियों ने खुला पत्र लिखकर कहा है कि साबरमती आश्रम जैसी ऐतिहासिक जगह से नवीनीकरण के नाम पर छेड़छाड़ करना इसकी पवित्रता को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा. वीडियो देखिए.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement