अगर आपने ‘कोई मिल गया’ देखी है, तो उसका जादू अब भी आपके जेहन में होगा. हालांकिउसके मुंह से बस ‘धूप’ ही सुना है, लेकिन फिल्म के बाद फैन फॉलोविंग में वो रितिकरोशन और प्रीति ज़िंटा को भी टक्कर दे सकता था. अचानक से मुझे ध्यान आया किजादू-वादू तो सब ठीक है, लेकिन वो कैरेक्टर निभाया किसने था. रिसर्च चालू हुई औरनतीजा आपके सामने है.