ग्लेन मैक्सवेल कभी विरेंदर सहवाग के फ़ैन थे. कुछ समय बाद उनका दिल टूट गया.मैक्सवेल ने ये बात सहवाग को बताई. उनकी बातों पर वह बोले कि मुझे तुम्हारे जैसेफ़ैन की जरूरत भी नही है. सोशल मीडिया पर ये पुराना क़िस्सा खूब वायरल हो रहा है.ये किस्सा अपनी किताब, 'द शोमैन' में मैक्सवेल ने बताया है. कहानी की शुरुआत किंग्सXI पंजाब से होती है. मैक्सवेल 2014 में इस टीम से जुड़े थे. ये सीजन कमाल का रहा.पंजाब ने टेबल टॉप की. सिर्फ़ तीन मैच गंवाते हुए फ़ाइनल में पहुंचे. मैक्सवेल नेइस सीजन कमाल बैटिंग करते हुए 552 रन बनाए. इस सीजन कोई भी बैटर उनसे ज्यादा छक्केनहीं मार पाया था. अधिक जानने के लिए लिए देखें वीडियो.