जनवरी 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर में हुआ पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन तो आपको यादही होगा. देश के कई जाने-माने पहलवान इसमें शामिल हुए. ये कई दिनों तक ज़मीन परसोते, बारिश में भीगते बैठे रहे. रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (WFI) के प्रेसिडेंटबृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ़ ये प्रदर्शन हो रहा था.आरोप लगा, महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का. इन प्रदर्शनकारियों में स्टार रेसलरविनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी शामिल थीं. हाथ में तिरंगा लिए फूट-फूटकर रोतीविनेश की तस्वीर आपने भी देखी ही होगी. इन रेसलर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कियागया. कहा गया कि जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं, उन सबका करियर खत्म हो चुका है. लेकिनसड़कों पर घसीटी गईं विनेश हारी नहीं. लेकिन उनका करियर और चमका. देश की इस बेटी नेहौसला नहीं हारा, अपने सपने को लेकर अड़ी रही, इंतजार करती रही अपने मौके का और फिरआया ओलंपिक्स 2024 का. विनेश सामने के पहलवानों से लेकर परिस्थितियों से ऐसे लड़ींकि Paris Olympics 2024 Final तक पहुंचीं. लेकिन विनेश के लिए ये सब इतना आसान नहींथा. उनकी पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.