वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी अपना जलवा दिखाया है. वैभव ने इसटूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में कमाल का पचासा जड़ा. इस मैच में छक्के से मैचफ़िनिश करते हुए भारत को सेमी-फ़ाइनल में भी पहुंचा दिया.सेमी-फ़ाइनल तक जाने केलिए भारत को ये मैच जीतना ही था. टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हारगई थी. ग्रुप के अपने आखिरी लीग मैच में भारत को UAE से भिड़ना था. UAE की टीम नेयहां टॉस जीत, पहले बैटिंग चुनी.भारतीय बोलर्स के आगे UAE के बल्लेबाजों ने 44 ओवरतक स्ट्रगल किया. देखें वीडियो.