नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में माधव और हर्ष को चार लड़कों ने खूब पीटा. इनलड़कों ने एक लड़की के कहने पर दोनों लड़कों की पिटाई की थी. मामले में दोनों तरफसे एफआईआर हुई है .मामला 28 अगस्त, 2019 का है, जो पार्किंग विवाद से शुरू हुआ औरमारपीट में बदल गया था.