लल्लनटॉप बड़ी सही सलाह दे रहा है गुरु. सुन ल्यो. ये टॉयलेट का हाइजीन है, जोहज़ार बीमारियों से दूर रखता है. सरदार कहते हैं अगर जानना हो कि इंसान कितना साफ़रहता है तो उसका मुंह नहीं, उसके पैर देखो. और अगर ये जानना हो कि वो घर कितना साफ़रखता है तो उसके घर का ड्राइंग रूम नहीं, बल्कि टॉयलेट देखो.