पाकिस्तान (Pakistan). हमारे प्यारे पड़ोसी मुल्क का दो चीज से काफी ज्यादा लगावरहा है. एक कश्मीर और दूसरा क्रिकेट. अब कश्मीर का जो मसला है, उसको को ख़ैरसरकारें देख लेंगी. लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है, तो हमारा पड़ोसी मुल्क समाबांधे रहता है. चाहे वो मैदान पर उनका प्रदर्शन हो, या मैदान से बाहर कोई हरकत, टीमदर्शकों के मनोरंजन का खासा ख्याल रखती है. देखिए वीडियो.