जॉश हेज़लवुड का एक बयान खूब चर्चा में है. चर्चा के साथ इस बयान ने खूब विवाद भीकराए. मामला ऐसा बढ़ा कि ऑस्ट्रेलियन पेसर पैट कमिंस को सफाई देनी पड़ी. दरअसलहेज़लवुड ने कहा था कि इंग्लैंड को बाहर करने के लिए वो लोग स्कॉटलैंड के खिलाफ़मैच में कुछ खेल कर सकते हैं. कमिंस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियन टीमका माइंडसेट और अप्रोच नहीं बदलने वाला. कमिंस ने कहा कि जॉश के मजाक को लोगों नेअलग अर्थ में ले लिया. देखें वीडियो.