बारिश ने वर्ल्ड कप देखने वालों को परेशान कर रखा है. फ़्लोरिडा के मैदान में बारिशके चलते कई मैच प्रभावित हुए. यहां तक कि दो महत्वपूर्ण मैच खेले ही नहीं जा सके.और इसे लेकर सुनील गावस्कर बहुत निराश हैं. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटरसुनील गावस्कर ने इसे लेकर ICC को खूब सुनाया है. दरअसल लॉडरहिल, फ़्लोरिडा केमैदान में बारिश ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.