सूर्यकुमार यादव, LSG के खिलाफ एक गलत शॉट मार MI का मामला बिगाड़ गए
सूर्या पर भारी पड़ गया 'एडवेंचर.'
Advertisement
सूर्यकुमार यादव. इनकी हाल ही में बहुत तारीफ़ हुई है. इन्होंने काम ही ऐसे किए थे. वानखेडे में लगातार दो मैच में सूर्या मैन ऑफ द मैच रहे. पहले RCB और फिर GT के बोलर्स को सूर्या ने खूब धुना. लेकिन अब लखनऊ में सूर्या भाऊ ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसने उनकी टीम को संकट में डाल दिया. देखें वीडियो.