क्रिकेट की दुनिया में 28 अप्रैल 2025 से एक नया नाम गूंज रहा है. वैभव सूर्यवंशीका. उम्र सिर्फ 14 साल, लेकिन कमाल ऐसा कि बड़े-बड़े दिग्गज तारीफ करते नहीं थकरहे. बिहार के इस लड़के ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरीठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वैभव की इस कहानी के पीछे भारतीय क्रिकेट के दोमहारथी है. नाम है VVS लक्ष्मण और राहुल द्रविड़. इन दो दिग्गजों ने वैभव को तराशाऔर क्रिकेट की दुनिया में चमकने के लिए तैयार किया. वैभव एक बार ड्रेसिंग रूम मेंVVS लक्ष्मण के सामने रोने लगे थे. पर क्यों? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.