Shubman Gill. सौरव गांगुली कह चुके हैं कि ये युवा बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिएवनडे वर्ल्ड कप में मैचविनर साबित होगा. शुभमन लगातार इस बात का सबूत भी दे रहेहैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पचासा जड़ने के बाद शुभमन ने दूसरे मैचमें भी इस स्कोर को दोहराया. दोनों पारियों में एक स्पेशल कनेक्शन भी था. इसके साथही उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज़ बाबर आजम को एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दियाहै. देखें वीडियो.