पूर्व खिलाड़ी Shadab Jakati ने बताया अब तक RCB क्यों नहीं बनी IPL चैंपियन?
जकाती पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं. अतीत में भी, फ्रेंचाइजी की विराट कोहली और बड़े विदेशी सितारों पर अत्यधिक निर्भरता के लिए टीम की आलोचना की गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ दो आईपीएल खिताब जीतने वाले गोवा में जन्मे स्पिनर शादाब जकाती ने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ अपने छोटे कार्यकाल के बारे में खुलासा किया है. जकाती ने आरसीबी के लिए सिर्फ एक मैच खेला और अब उन्होंने खुलासा किया है कि दो से तीन बड़े खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की ज़रूरत से ज़्यादा निर्भरता आईपीएल ट्रॉफी जीतने में असमर्थता का एक प्रमुख कारण थी. जकाती पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं. अतीत में भी, फ्रेंचाइजी की विराट कोहली और बड़े विदेशी सितारों पर अत्यधिक निर्भरता के लिए टीम की आलोचना की गई है. जकाती ने कहा कि आईपीएल में टीम संयोजन सही होना अहम है और यहीं चेन्नई सुपर किंग्स काफी अलग है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.