T20 World Final 2024. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बीस ओवर्स में 177 रन जोड़े.इसमें Virat Kohli और Axar Patel का अहम रोल रहा. कोहली ने 76 तो अक्षर ने 47 रनबनाए. इनकी बैटिंग से खुश पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया की तारीफ कीहै. उन्होंने विराट कोहली पारी को महत्वपूर्ण बताया और अक्षर पटेल की भी तारीफ की.सचिन के मुताबिक टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल दिया. सचिन ने इंडिया कीपारी खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखा. सबसे पहले उन्होंनेअक्षर पटेल की तारीख की. देखें वीडियो.