‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ एक ZEE5 ओरिजनल सीरीज़ है. मुख्यभूमिका में सनी लियोनी, राज अर्जुन, रियासा सौजानी, करमवीर लांबा, बिजय जसजीत आनंद,ग्रुशा कपूर, वंश प्रधान और मार्क बकनर हैं. इस बायोपिक ने पूरे इंडिया में खलबलीमचा दी है. क्यों हम बता रहे हैं.