आजकल योग का मार्केट हाईजैक करने की कोशिश हो रही है. लेकिन इसे दुनिया तक पहुंचानेवाले असली साधु को बहुत कम लोग जानते हैं. उनका नाम है परमहंस योगानंद. उसी साधु कीकिताब है ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी’. जी हां, परमहंस योगानंद बाबा ने वेस्ट कल्चरमें योगा की डुगडुगी पीटी. वीडियो में देखिए भारतीय योग के पहले ब्रांड अंबेसडर केबारे में खास बातें.