Virat Kohli ने IPL 2025 के दौरान Punjab Kings के खिलाफ RCB के रिवर्स फ़िक्सचरमें जोश और तीव्रता दिखाई. मैदान में कोहली ने चिलचिलाती दोपहर की धूप में लयस्थापित की. नेहल वढेरा के शानदार रिले रन-आउट के दौरान विराट की आक्रामकता चरम परथी. नेहल वही बल्लेबाज हैं जिसने पिछले मुकाबले में आरसीबी से मैच छीन लिया था. आउटहोने के बाद कोहली के इस सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. कैसे सेलिब्रेटकिया कोहली ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.