बाबर आज़म ने 2017 से 2022 तक कराची किंग्स के लिए खेला और टीम के सबसे भरोसेमंदबल्लेबाज़ों में से एक रहे. लेकिन 2023 के सीज़न से पहले जब टीम ने उन्हें रिलीज़कर दिया, तो फैंस हैरान रह गए. टीम के अधिकारी सलमान मलिक ने बाद में बताया कि यहफैसला बैटिंग पोजिशन को लेकर मतभेद की वजह से लिया गया. बाबर के साथ-साथ इमाद वसीमऔर मोहम्मद आमिर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया. बाबर आजम वर्तमानमें PSL 10 में पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन में उनकी शुरुआतनिराशाजनक रही है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.