IPL ऑक्शन 2020 में कुल 62 खिलाड़ी बिके. जिनमें से पैट कमिंस जैसे कई खिलाड़ियोंपर मोटा दांव खेला गया. लेकिन एक खिलाड़ी महज़ 20 लाख की रकम में बिकने के बाद भीचर्चा में है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के 48 साल के क्रिकेटर प्रवीण तांबे की.तांबे आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये वहीतांबे हैं जिन्होंने इससे पहले 41 की उम्र में टी20 डेब्यू करके सबको हैरान कर दियाथा.