अगर PSL 2025 में कराची किंग्स एक चीज में जीत रही है, तो वह है क्रिकेट इतिहास कासबसे अजीबोगरीब तोहफा देना. जेम्स विंस के धमाकेदार शतक को हेयर ड्रायर से पुरस्कृतकरने के बाद, किंग्स ने अब हसन अली को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजीके लिए हेयर ट्रिमर देकर माहौल को और भी बेहतर बनाने का फैसला किया है. इस वाकये परलल्लनटॉप न्यूजरूम में मजेदार चर्चा हुई. इस मजेदार बातचीत को सुनने के लिए देखेंपूरा वीडियो.