पी बलराम नाइक. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सांसद रहे हैं और केंद्र में मंत्रीभी. उन पर चुनाव आयोग ने किसी भी तरह का चुनाव लड़ने पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दियाहै. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. नाइक पर आरोप है किउन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन अपने चुनावीखर्चों की सारी जानकारी आयोग को नहीं दी. उन चुनावों में नाइक तेलंगाना कीमहबूबाबाद की सीट से लड़े थे, लेकिन हार मिली थी. और अब इन्हीं चुनावों को लेकर उनपर ये एक्शन भी हो गया है. 3 साल तक वे किसी भी राज्य से विधायकी, सांसदी यास्थानीय निकाय के चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. देखिए वीडियो.