12 जनवरी को डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म रिलीज़ हुई ‘मुक्काबाज़’. कश्यप कीपहली फैमिली फिल्म. इसलिए नहीं कि ये फैमिली के बारे में है, बल्कि इसलिए कि इसे आपअपनी फैमिली के साथ देखने जा सकते हैं. ‘रमन राघव 2.0’ के पूरे 202 दिन बाद अनुरागकश्यप की वापसी हुई है.