लियोनेल मेसी ने महेंद्र सिंह धोनी की बेटी के लिए अपनी साइन की हुई जर्सी भिजवाईहै. फोटो वायरल हो रही है जिसमें जीवा मेसी के साइन वाली जर्सी पाकर बेहद खुश नजर आरही है. एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयरकी हैं. कैप्शन में लिखा है- जैसे पापा, वैसी बेटी. देखिए वीडियो.