मनु भाकर. बीते दिनों खूब चर्चा में रही. पेरिस ओलंपिक्स में मनु ने जब डबल मैडलजीते थे. तो खूब चर्चा हुई. फिर और धीरे-धीरे चर्चा से दूर हो गईं. अब मनु फिर सेचर्चा में हैं. क्योंकि उनका नाम खेल रत्न अवॉर्ड के लिए शॉर्ट-लिस्ट हुए एथलीट्समें शामिल नहीं है. खबर है कि स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री जल्दी ही अपनी शक्तियों काप्रयोग कर उनका नाम इस लिस्ट में डालेगी. मनु ने पेरिस ओलंपिक्स के दौरान दोब्रॉन्ज़ मेडल्स अपने नाम किए थे. वह ऐसा करने वाली पहली और इकलौती भारतीय एथलीटहैं. देखें वीडियो.