मैथिली ठाकुर अपनी गायिकी के कारण खूब नाम कमा चुकी हैं. वो बिहार से हैं और मैथिलीबोलती हैं. लेकिन अन्य क्षेत्रीय बोलियों में भी उतना ही अच्छा गाती हैं जितनाहिंदी या मैथिली में. वीडियो में सुनिए उनका गाया एक पंजाबी फोक गाना, वे माहियातेरे वेखण नूं.