ऋषभ पंत (Rishabh Pant). IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर और लखनऊ के कप्तान. पंतसे मैच दर मैच लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं, लेकिन IPL 2025 में अब तक उनकाबल्ला खामाेश ही रहा है. LSG के कप्तान पंत IPL 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटीरकम लेकर आए थे. लेकिन उनकी फॉर्म अभी तक इस रकम को जस्टिफाई नहीं कर पाई है. सोशलमीडिया पर ताने शुरू हो गए, कोई बोला “27 करोड़ का फ्रॉड”, तो कोई बोला “पंजाब सेडरने वाला अब LSG को डुबा रहा है.” पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका एकवीडियो वायरल हुआ. पंत की परफॉर्मेंस का एनालिसिस जानने के लिए देखें वीडियो.