Ind vs South Africa के दूसरे T20 में हारने के बाद भारत ने तीसरे मैच में आखिरकारजीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने 11 रनों से यह मैच जीता है. तिलक वर्मा इस मैच केहीरो रहे. उन्होंने 107 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने सूर्यकुमारयादव को थैंक यू कहा. वजह, सूर्या ने उन्हें अपनी जगह पर बैटिंग करने को भेजा था.सूर्यकुमार ने भी मैच से पहले हुई बातचीत के बारे में बताया. क्या बताया सूर्यकुमारयादव ने, जानने के लिए देखें, पूरा वीडियो.