लल्लनटॉप के रविराज के साथ बातचीत में भारतीय हॉकी खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह ने अपनेदो साल के प्रतिबंध के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे गांव के एकडॉक्टर ने उनको एक इंजेक्शन लगाया और उनका डोपिंग टेस्ट पॉज़िटिव आ गया. उन्होंनेअपनी कहानी साझा की. साथ ही ड्रेसिंग रूम में जीवन, अपने साथियों और हॉकी इंडियालीग (HIL) की वापसी के बारे में भी बताया. इसके अलाव उन्होंने सफलताओं, वापसी औरअपने पसंदीदा खेल के बारे में खुलकर बातचीत की. क्या बातें हुईं जरमनप्रीत सिंह से,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.