पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ42 गेंदों पर 103 रन बनाकर आईपीएल में धमाल मचा दिया. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 9छक्के और 7 चौके जड़े और सिर्फ 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 13वेंओवर में पथिराना की गेंदों पर 22 रन बनाए और अपना शतक पूरा किया. हालांकि नूर अहमदने उन्हें आउट किया, लेकिन उनकी धमाकेदार पारी ने टीम के साथियों और प्रशंसकों सेखड़े होकर तालियां बटोरीं. प्रियांश ने पारी में कौन से रिकॉर्ड तोड़े, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.