एक होता है वायरल फीवर, जिसे थोड़े आराम और इलाज से ठीक किया जा सकता है. और दूसराहोता है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला फीवर, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता. एक बारहुआ तो ये बढ़ता ही चला जाता है. अभी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एकफोटो वायरल हो रही है. फोटो में आदित्यनाथ बैठे हैं. एक न्यूज़ चैनल से जुड़ेपत्रकार पंकज झा ने इसे ट्वीट किया. तस्वीर में वो खुद भी योगी आदित्यनाथ के सामनेबैठे दिख रहे हैं. पत्रकार के मुताबिक, उन्होंने राम मंदिर के भूमि पूजन के बादयूपी सीएम से कई मुद्दों पर लंबी चर्चा की और ये फोटू उसी चर्चा की है. देखिएवीडियो.