मार्च 2023 से BCCI विमेंस के लिए IPL शुरू करने वाला है. इस कदम की मांग कई साल सेहो रही थी. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप खेल रही है और इस टूर्नामेंटके फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. BCCI ने इस बात की जानकारी सारे स्टेटएसोसिएशन्स को एक नोट भेज कर दी है. इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी.प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL में 20 मैच खेले जाएंगे.ग्रुप स्टेज में हर टीम दूसरी टीम से दो-दो मैच खेलेगी. इसके बाद पॉइंट्स टेबल परसबसे ऊपर वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर बैठी टीम्सको आपस में एक एलिमिनेटर खेलना होगा. हर टीम के पास 18 प्लेयर्स रहेंगे, जिसमें छहविदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं. देखिए वीडियो.