उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से जो भारी खलबली मची हुई है, उससे लड़नेवाले जांबाज़ों की टोली का नाम है डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स. नेशनल लेवल पर इसे NDRFतो राज्य के स्तर पर इसे SDRF कहा जाता है. ये जांबांज़ जो अपनी जान जोख़िम मेंडालकर सैंकड़ों जानें बचा रहे हैं, इनके बारे में हम और आप कितना जानते हैं? बताएंगेइनके बारे सबकुछ विस्तार से, और ये भी चर्चा करेंगे कि उत्तराखंड आपदा से मुकाबलाकरने में इनका क्या रोल रहा है. देखिए वीडियो.