अक्षय कुमार का असली नाम अब कोई रहस्य नहीं है. सब राजीव हरिओम भाटिया को जानतेहैं. लेकिन अक्षय की लाइफ़ का एक हिस्सा है, जिससे शायद उनके कुछ फ़ैन्स वाकिफ़ नहों. ये हिस्सा हैं उनकी छोटी बहन अलका भाटिया. दोनों भाई-बहन अमृतसर में एकमिलिट्री ऑफ़िसर के घर पैदा हुए. ऑफ़िसर का नाम हरिओम भाटिया. राजीव-अलका की मां कानाम अरुणा भाटिया.