Delhi Capitals ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB पर छह विकेट सेशानदार जीत दर्ज की. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KL Rahul ने 53 गेंदों परनाबाद 93 रनों की पारी खेली और पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बावजूद डीसी कोजीत दिलाई. DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. Phil Salt (37) औरTim David (37) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 163/7 रन बनाए. दिल्ली के लिएविप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए और पूरी पारी में दबाव बनाए रखा.क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.