विराट कोहली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज. आईपीएल में रॉयलचैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी संभालते हैं. लेकिन आरसीबी आईपीएल कीफिसड्डी टीमों में गिनी जाती है. इस वजह से कोहली की कप्तानी की भी खूब आलोचना होतीहै. पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल जिताने वाले गौतमगंभीर ने भी कोहली की कप्तानी की खामियां गिनाई हैं. साथ ही गलतियों को ठीक करने केबारे में सलाह भी दी है. देखिए वीडियो.