कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न चल रहा है. 29 अक्टूबर यानी गुरुवार के एपिसोडमें छवि कुमार नाम की प्रतियोगी एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंचीं. लेकिन सही जवाबनहीं मालूम होने की वजह से उन्हें 50 लाख रुपए से ही संतुष्टी करनी पड़ी. आखिर सवालक्या था? 2024 तक चांद पर पहली महिला और दूसरे पुरुष को लैंड कराने का US का जोस्पेस प्रोग्राम है, उसका नाम किस ग्रीक गॉडेस (देवी) के नाम के ऊपर रखा गया है.देखिए वीडियो.