Kanpur Test: Ind vs Ban Test जीतने के बाद टीम इंडिया क्या करेगी?
भारत की अगली सीरीज़ न्यूज़ीलैंड से है. पर उस पहले बांग्लादेश के साथ T20 भी है.
Advertisement
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ ख़त्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दोनों टेस्ट में शिकस्त दे दी है. चेन्नई टेस्ट के बाद कानपुर टेस्ट बारिश से प्रभावित हुआ था. चौथे दिन जाकर गेम वापस शुरू हो सका. भारत की अगली सीरीज़ न्यूज़ीलैंड से है. पर उस पहले बांग्लादेश के साथ T20 भी है. कैसी होगी टीम इंडिया की आगे की राह, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.