भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है.कप्तानी संभाल रहे पेसर जसप्रीत बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलिया के बैटर कभी सेटल्डनजर नहीं आए. मैच के बाद कप्तान बुमराह ने सभी की तारीफ की, लेकिन अगले मैच से पहलेटीम को वॉर्निंग भी दे डाली है. पहले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कीओपनिंग जोड़ी ने शानदार बैटिंग की. विराट कोहली ने भी पर्थ में एक और सेंचुरी लगाई.स्टैंड-इन स्किपर जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को एकअलग तरह का चैलेंज बताया. देखें वीडियो.