भारत के वीर. एक वेबसाइट है. जिसके जरिए भारत के अर्धसैनिक बलों के उन जवानों केपरिवार वालों को मदद की जाती है जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाते हैं. पिछले दिनोंयह वेबसाइट बैठ गई. बैठ गई मतलब वेबसाइट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हमारे साथआईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा हैं. अमित से हम 'भारत के वीर' की पूरी कहानी जानेंगे. येभी बताएंगे कि इस आइडिया को सुनने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी काक्या रिएक्शन था? साथ ही हम जानेंगे कि इसमें अक्षय कुमार का क्या रोल था? देखिएआईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा का लल्लनटॉप इंटरव्यू.