IPL 2021 का सेकेंड लेग शुरू होने जा रहा है. इसके शुरू होने से पहले ही राजस्थानरॉयल्स के लिए निराश करने वाली खबरें आईं थीं. खबर मिली थी कि टीम के स्टार जोसबटलर और बेन स्टोक्स सीज़न 2021 के सेकेंड लेग में शामिल नहीं हो पाएंगे.अब राजस्थान रॉयल्स ने इन दोनों स्टार्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है. राजस्थानरॉयल्स ने बटलर और स्टोक्स की जगह वेस्ट इंडीज़ के इविन लुईस और ओशेन थॉमस को टीममें शामिल कर लिया है. वीडियो देखिए.