IPL 2024 के लिए जयदेव उनादकट (Jaidev Unadket) को सनराइजर्स हैदराबाद (SunrisersHyderabad) ने खरीदा है. इनका बेस प्राइज 50 लाख था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नेइनपर भरोसा दिखाते हुए इन्हें 1.60 करोड़ में खरीदा है. सबसे ज्यादा टीमों से खेलनेवाले खिलाड़ी हैं उनादकट. SRH उनकी आठवीं फ्रेंचाइज़ी है. जहां कई खिलाड़ी अनसोल्डरहे, वहीं उनादकट पर इस बार भी बोली लगी. देखें वीडियो.