IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हो गई. मंगलवार, 11 अप्रैल को खेले गएमुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. वो भी मैच की आखिरी बॉलपर. और मुंबई की इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma).रोहित ने मैच में 45 गेंद पर 65 रन की अच्छी पारी खेली. थोड़ी धीमी जरूर कही जासकती है. पर वही है जीत गए तो सब बढ़िया ही हो जाता है.