RCB ने अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी पर छह विकेट से जीत के साथ मौजूदा आईपीएल मेंशीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जीत के लिए 163 रनों का पीछा करते हुए, क्रुणालपंड्या ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली, जिससे आरसीबी ने नौ गेंद बाकीरहते लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट ने इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक भी लगाया. केएलराहुल ने 39 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन डीसी ने लगातार विकेट गंवाए,इससे पहले ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और 8 विकेट पर162 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. इस मैच के बाद विराट कोहली नेअपनी खुशी रोकनहीं पाए और उनका सेलिब्रेशन वायरल हो गया. क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.