'पिता ऑटोड्राइवर'.. MI के स्पिनर विग्नेश पुथुर की कहानी, अपने आइडल कुलदीप यादव से क्या सीखा?
सोशल मीडिया से लेकर टीवी के कॉमेंट्री पैनल में विग्नेश पुथुर के नाम पर चर्चा शुरू हो गई. इस दौरान रिकॉर्ड बुक खंगाले गए. पता चला कि विग्नेश ने तो अभी तक अपने स्टेट के लिए सीनियर लेवल पर कोई मैच भी नहीं खेला.